राज्य सरकार द्वारा खेल पदक विजेताओं की राशि में वृद्धि

राज्य सरकार द्वारा खेल पदक विजेताओं की राशि में वृद्धि

राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए ओलम्पिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये तक कर दिया है। 

ओलम्पिक खेल

पदकपूर्व में राशिअब राशि
स्वर्ण75 लाख3 करोड़
रजत50 लाख2 करोड़
कांस्य30 लाख1 करोड़
एशियाई खेल एवं कॉमनवेल्थ खेल
स्वर्ण30 लाख1 करोड़
रजत20 लाख60 लाख
कांस्य10 लाख30 लाख
राज्य सरकार द्वारा खेल पदक विजेताओं की राशि में वृद्धि

राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतने पर क्रमशः एक लाख, 50 हजार और 30 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जा रहे हैं।

ओलम्पिक, एशियन एवं राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं तथा अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित लागू किए गए। खिलाड़ियों / पैरा खिलाड़ियों / कोच के लिए स्पोर्टस पर्सन पेंशन योजना लागू की गई है। इसके अंतर्गत ऐसे खिलाड़ियों को 40 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रतिमाह 20 हजार रूपये की पेंशन दी जाएगी।

राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए दिए जाने वाले भत्ते की राशि को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये और 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये प्रति खिलाड़ी किया गया है।

महाराणा प्रताप एवं गुरु वशिष्ठ पुरस्कारों की राशि 1-1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5-5 लाख रुपये कर दी गई है।

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके तहत 7.5 लाख रुपये की राशि प्रस्तावित की गई है।

ओलम्पिक पदक विजेताओं को निःशुल्क 25 बीघा कृषि भूमि आवंटित किए जाने के प्रावधान पैरालम्पिक खेलों के पदक विजेताओं के लिए भी लागू कर दिये गए है।

Subscribe For Rajasthan Current Affairs in Hindi
Download Monthly Current Affairs Pdfs
RASBABA LOGO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *