राजस्थान में नए जिले
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य में 19 नए जिलों और तीन नए संभागीय मुख्यालयों के गठन की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य में कुल 50 जिले और 10 संभागीय मुख्यालय हो जाएंगे।
संभागः बांसवाड़ा, पाली, सीकर।
जिले –
अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)
बालोतरा (बाड़मेर)
बालोतरा ब्यावर (अजमेर)
डीग ( भतरपुर)
डीडवाना (नागौर)
दूदू (जयपुर)
गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर)
जयपुर उत्तर (जयपुर)
जयपुर दक्षिण (जयपुर)
जोधपुर पूर्व (जोधपुर)
जोधपुर पश्चिम (जोधपुर)
केकड़ी (अजमेर)
कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर-अलवर)
खैरथल (अलवर)
नीमकाथाना (सीकर)
फलौदी (जोधपुर)
सलूम्बर (उदयपुर)
सांचौर (जालोर)
शाहपुरा (भीलवाड़ा)।
श्री गहलोत ने राज्य विधान सभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आम लोगों और जन प्रतिनिधियों की ओर से लगातार की जा रही मांग के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।