फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022

पुरुष फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी की कप्तानी में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस को पैनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।

2022 का फीफा विश्व कप प्रतियोगिता का 22वाँ संस्करण था, जो 20 नवंबर – 18 दिसंबर 2022 तक कतर में खेला गया।

आधिकारिक शुभंकर:  लईब

इस टूर्नामेंट में उपविजेता रहे फ्रांस की टीम के किलियन एमबापे को गोल्डन बूट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाडी को दिया जाता है।

गोल्डन ग्लव्स: एमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेंटीना)

युवा खिलाड़ी: एंजो फर्नांडीज (अर्जेंटीना)

गोल्डन बॉल (टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन): लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)

फीफा फेयर प्ले अवार्ड: इंग्लैंड

1986 के बाद अर्जेंटीना तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बना है। इससे पहले 1978 और 1986 में विश्व विजेता रहा है । 2014 में उपविजेता रहा था।अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप के पहले संस्करण 1930 में भी उपविजेता रहा है ।

फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 1930 से हुई थी। यह हर 4 वर्ष के अंतराल में होता है 1942 व 1946 में विश्व युद्ध के कारण फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं किया गया था।

सबसे पहला 1930 का वर्ल्ड कप उरूग्वे ने जीता था। सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाला देश ब्राजील है, यह अब तक पांच बार वर्ल्ड कप विजेता रह चुका है।

फीफा पुरुष वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा।

फीफा महिला वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। यह महिला वर्ल्ड कप का 9वॉ संस्करण होगा।

फुटबॉल में हर टीम में 11 खिलाड़ी होते है।

अर्जेंटीना का भूगोल

यह दक्षिण अमेरिका में स्थित एक देश है जो पराग्वे, उरूग्वे , ब्राजील , चिल्ली और बोलीविया के साथ अपनी सीमाएं बनाता है।

क्या आपको पता है कि दक्षिण अमेरिका में ब्राजील सबसे बड़ा देश है जो सिर्फ इक्वाडोर और चिल्ली को छोड़कर दक्षिण अमेरिका के सभी देशों के साथ सीमा बनाता है।

Subscribe For Rajasthan Current Affairs in Hindi
Download Monthly Current Affairs Pdfs

RASBABA LOGO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *