I-start राजस्थान राजस्थान स्टार्टअप कार्यक्रम शुरू करने के लिए देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। राज्य सरकार ने स्टार्टअप से जुड़ी समस्त सूचनाओं को एक ही स्थान पर प्रदान करने के लिए एक वेब पोर्टल www. istart.rajasthan.gov.in स्थापित किया है। इस पर सभी प्रोत्साहनों का वन स्टॉप गेटवे है। ग्रामीण युवाओं को आई स्टार्ट कार्यक्रम के तहत 5 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि (Incentives) दी जाएगी। प्रदेश के सभी 7 संभाग मुख्यालयों पर पॉलिसी लागू करने के लिए इनक्युबेशन सेंटर बनकर तैयार हो चुके हैं। इन्क्यूबेशन सेंटर एक इंस्टीट्यूट की तरह है, जहां स्टार्टअप को प्राइमरी स्टेज पर सभी तरह की मदद दी जाएगी। टेक्निकल सपोर्ट, लीगल डॉक्यूमेंटेशन सपोर्ट, नेटवर्क, बिजनेस कनेक्शन, काम करने के लिए वर्किंग स्पेस कैसा होना चाहिए। ये सीड फंडिंग यानी शुरुआती पूंजी भी उपलब्ध कराते हैं। इन इन्क्यूबेशन सेंटर के माध्यम से नए-नए स्टार्टअप को पैसा बांटने के लिए सरकार 75 करोड़ का एक वेंचर कैपिटल फंड बनाएगी। इसका नाम है राजस्थान इनोवेशन विजन (राजीव) फंड। इसी फंड से स्टार्टअप के पैसे अप्रूवल किए जाएंगे। बजट 2022-23 में स्टार्टअप डेवलपमेंट के लिए सरकार ने 75 करोड़ रुपए का ‘राजीव-75’ फंड की स्थापना करने की घोषणा की थी। Subscribe For Rajasthan Current Affairs in Hindi Download Monthly Current Affairs Pdfs