राजस्थान शहरी ओलम्पिक राजस्थान में ग्रामीण ओलम्पिक की तर्ज पर 26 जनवरी से शुरू होने वाले शहरी ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया है। अब इन्हें ग्रामीण ओलम्पिक के साथ आयोजित किया जाएगा। 'राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक' की तर्ज पर शहरी ओलम्पिक खेलों की आयोजन भी किया जाएगा । शहरी ओलंपिक के तहत 7 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा। इनमें कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) में आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिताओं का आयोजन नगर निकाय, जिला एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। इन खेलों में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।