अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन
राजस्थान विधान सभा में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 11-12 जनवरी को समपन्न हुआ।
यह 83वा अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन था।
सम्मेलन का उद्घाटन उप-राष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ और लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने किया। समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, राज्यसभा के उप सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह सहित विभिन्न विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मौजूद रहे।
सम्मेलन में दो सत्रों में जी-20 में लोकतंत्र की जननी भारत का नेतृत्व, संसद एवं विधानमंडलों को अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं उत्पादकता-युक्त बनाने की आवश्यकता, डिजिटल संसद के साथ राज्य विधानमंडलों का संयोजीकरण और संविधान की भावना के अनुरूप विधायिका और न्यायपालिका के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाए रखने की जरूरत पर चर्चा हुई।
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन, भारत के विधायी निकायों की सर्वोच्च संस्था है जिसने 2021 में अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण किए। उस दौरान 2021 में शिमला में आयोजित 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया था।
पीठासीन अधिकारियों का पहला सम्मेलन भी 1921 में शिमला में ही आयोजित हुआ था।
यह सम्मेलन चौथी बार जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
Subscribe For Rajasthan Current Affairs in Hindi